logo

सरगु किशान उच्च विद्यालय परिसर मे वर्ज्य वस्तु परिचालना जागरूकता कार्यकर्म


राजगांगपूर :- 20 मार्च 2024 बुधवार को राजगांगपूर अंतर्गत कुत्रा प्रखण्ड तुनमुरा स्थित सरगु किशान उच्च विद्यालय परिसर मे वर्ज्य वस्तु परिचालना जागरूकता कार्यकर्म का आयोजन किया गया । उक्त जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरेश साहु के नेतृत्व मे ईको क्लब व एनर्जी क्लब के छात्र छात्री मिलकर वर्ज्य वस्तु परिचालना के लिए एक जागरूकता शोभायात्रा निकाले थे । ईको क्लब इंचार्ज शिक्षयत्री प्रियदर्शनी पाढ़ी वर्ज्य वस्तु परिचालना मे आवश्यकता के संपर्क मे जानकारी दिए । इस अवसर पर कुत्रा गोष्ठी शिक्षा अधिकारी शरत पति, अतिरिक्त शिक्षागोष्ठी अधिकारी लक्ष्मण जामुदा व मीना कुमारी जेना, जेएसडब्ल्यू सीएसआर विभाग के आलेख दलेई, तुनमुरा सरपंच तरनिसेन बरिहा, क्लब संयोजक अभिराम माझी व राजेश साहु तथा समादिक प्रशांत साहु, देवाशीस साहु, राजू साहु प्रमुख उपस्थित रहे । उक्त जागरूकता कार्यकर्म के दौरान विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत बाग, रिंकूभोई, सुमित्रा बार्ला, तुषार ताँती, उमाशंकर मल्लीक, किरण एक्का, रामेश्वर लाक्रा, मनभांगी नायक, रोशनी मींज, पुलिंदर देउरिया, ड्रॉपड़ी साहु अंजली तिग्गा, रोमांच तंडिया प्रमुख उपस्थित रह कर सहयोग किए।

राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़, ओड़ीशा
रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़

20
2705 views